#PresidentVladimirPutin #RussianArmy #Ukranine
रूसी सेना पूरी ताकत से दोनबास इलाके पर कब्जे में जुटी हुई है। यूक्रेन युद्ध के 105वें दिन रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक निर्णायक सफलता का दावा किया है। रूस के मुताबिक, उसने पूर्वी यूक्रेन में कब्जाए दोनबास क्षेत्र को क्रीमिया की जमीनी सीमा से एक लैंड कॉरिडोर के जरिये जोड़ दिया है।इसी बीच सिविरोदोनेस्क के गवर्नर ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन के सेवेरोदोनेस्क शहर का अधिकांश क्षेत्र रूस के नियंत्रण में आ चुका है।